बोकारो झारखंड से नरेश कुमार की रिपोर्ट: झारखंड विधान-सभा की लोक लेखा समिति के सभापति नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में जिले के अधिकारियों के साथ बोकारो परिसदन के सभागार में बैठक की गई। मौके पर सदस्य अमर कुमार बाउरी, नमन विकसल कोनगाड़ी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री जी एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित थे।
इस बैठक में 70 कंडिकाओ पर चर्चा की गई जहां सरकार के द्वारा बोकारो जिले को विकास के लिए आवंटन की गई राशि में विकास पर कितना खर्च हुआ और धरातल पर काम कितना हो पाया इसको लेकर समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने बोकारो परिसदन में चर्चा की गई जहा समिति के द्वारा जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया।
इस दौरान समिति के सभापति नीलकंठ सिंह मुंडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिले में चल रहे विकास योजनाओ की समीक्षा को लेकर ये बैठक काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार द्वारा जिले के विकास के लिए आवंटित की गई राशि का मूल्यांकन होता है और धरातल पर काम कितना हो पाया है इसकी समीक्षा की जाती है। इसमें एजी के रिपोर्ट में कुछ आपत्ति होती है जिसे फाइनेंशियल की टीम के साथ-साथ समिति के माध्यम से इस त्रुटि को दूर करते हुए सरकार द्वारा जिले में विकास को लेकर दी जानेवाली राशि की समीक्षा के साथ साथ भौतिक सत्यापन किया जाता है।