लाखों खर्च के बाद भी जल मीनार से नहीं निकल रहा एक बूँद पानी

लाखों खर्च के बाद भी जल मीनार से नहीं निकल रहा एक बुंद पानी

रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सिलठा ए पंचायत के खुटहन गांव में ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रहा जलमीनार

प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा कर थक चुके ग्रामीणों को अब उपायुक्त से आस

रामगढ़(दुमका) रामगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट: प्रखंड के सिलठा ए पंचायत के खुटहन ग्राम में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बनाए गए दो बड़े जलमीनार से आज तक लोगों को एक बुंद पानी नसीब नहीं हो सका है। तकरीबन एक करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए दोनों जलमीनार लोगों के लिए शोभा की वस्तु बन कर रह गए है।

लोगों के घरों तक शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने जलमीनार का निर्माण कराया था,मगर इसकी स्थिति यह है कि बनने के 1 साल के बाद भी आज तक पानी को चालू नहीं किया गया।लोग परेशान हैं कि उन्हें शुद्ध पेयजल नसीब होगा भी की नहीं।बता दें कि दोनों ही गांवों के ग्रामीणों ने अपने स्तर से कई जगह सूचना भी दी परन्तु इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। अगर गंभीरता से इस योजना की जांच की गई तो सरकारी पैसे के बंदरबांट का बड़ा खुलासा हो सकता है।

मिथलेश मंडल,ममता देवी, अरविंद राय,महेन्द्र कुमार,चन्द्र देव राय, हेमंत राय, चक्रधर कुमार, ममता देवी, राम प्रकाश ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि अगर विभाग की ओर जलमीनार को चालू कराने का जल्द प्रयास नहीं किया गया तो यहां के ग्रामीणों उपायुक्त दुमका से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करेंगे। मालूम हो कि प्रखंड के अधिकांश पंचायतो में बनाया गया जलमीनार आज तक चालू ही नहीं हुआ है। जबकि कुछ का सामान चोरी हो जाने के कारण बेकार पड़ा हुआ है।

Next Post

पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने नारायण वन छठ घाट का किया निरीक्षण

Wed Nov 15 , 2023
केतार: लोक आस्था का महापर्व […]

ताज़ा ख़बरें