पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित
सभी थाना प्रभारी को लंबे समय से लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश
दुमका : आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक दुमका पीतांबर सिंह खेरवार ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा की बैठक की|
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को लंबे समय से लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था संबंधित विषयों पर समीक्षा कर सभी पुलिस पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिए।
वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए गस्ती पार्टियों को लगातार गस्ती करने का निर्देश दिया।
मौके पर उन्होंने महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के हाट बाजारों में दिवाली के शुभ अवसर पर सतत निगरानी बरतने हेतु निर्देशित किया।