मुकेश आरडीएक्स टुडू बनाएं गए आदिवासी क्रांति सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष! प्रेम हांसदा बने महासचिव
दुमका ब्यूरो रिपोर्ट: आज शनिवार को सीमांत हांसदा के नेतृत्व में आदिवासी क्रांति सेना की बैठक बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम दुमका में संपन्न हुई। बैठक में आए दिन आदिवासी समाज के लोगों के ऊपर हो रहे अत्याचार, शोषण, मारपीट, जातिसूचक गाली-गलौज आदि घटनाओं को लेकर चर्चा की गई| मौके पर ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए इस पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुकेश आरडीएक्स टुडू ने कहा कि हम सभी को ऐसे घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग करना होगा, साथ ही साथ आम लोगों के साथ भी मिलजुल कर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने किसी भी समस्या का समाधान पुलिस प्रशासन से मिलकर संवैधानिक रूप से करने की बात कही।
बैठक में आदिवासी क्रांति सेना” का विस्तार करते हुए केंद्रीय कमिटी का विस्तार किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से केंद्रीयध्यक्ष के रूप में मुकेश आरडीएक्स टुडू,महासचिव प्रेम हांसदा और केंद्रीय कार्यकारणी समिति का गठन किया गया। आपको बता दें कि आदिवासी क्रांति सेना” पिछले तीन-चार साल से संताल परगना के विभिन्न जिलों में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। इस संगठन के माध्यम से संताल परगना के विभिन्न क्षेत्रों से इलाज के लिए पीएमसीएच दुमका आने वाले असहाय,अज्ञान लोगों को रक्तदान कर जीवनदान देने का काम किया जा रहा है। पिछले तीन सालों से अभी तक तकरीबन तीन सौ से अधिक लोगों को रक्तदान किया गया है।
इस बैठक में संताल परगना के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे। बैठक में सभी ने एकजुट होकर अत्याचार के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया।बैठक में निखिल मुर्मू,राजीव बास्के,लकी संतोष मुर्मू, स्टेनली हेंब्रम,सनी बेसरा,सिकंदर हेंब्रम,देवीलाल मुर्मू,संदीप मुर्मू, अभय मरांडी,लुकस सोरेन, बीनीलाल टुडू,शिवशंकर सोरेन,जोन एमानुएल,संदीप मरांडी,बालकिशोर टुडू समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।