मोबाइल के दुरुपयोग से बचाने के गुण बताए

डीएवी ढोरी में दो दिवसीय सीबीएसई शिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्न ।

बेरमो : मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विदित हो कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य है-” हेल्थ और वेलनेस ” जैसे विषय पर परिचर्चा करना शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार तथा बाल मनोभावों की सही परख तथा उनमें सामाजिक जीवन में उत्पन्न कुरीतियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना।

सीबीएसई द्वारा नियुक्त रिसोर्स पर्सन डॉ अनिल कुमार ने जहां किशोरावस्था में शारीरिक परिवर्तन की प्रक्रिय, भावनात्मक संबंधो, लौगिक समरूपता पर चर्चा की वहीं कृशानु नाग द्वारा स्वस्थ शरीर के लिए अवश्यक अवयवो प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स, आयरन युक्त भोज्य पदार्थ के प्रयोग पर बल देते हुए जंक फूड से परहेज, एच आई वी- एड्स के संक्रमण से बच्चों को बचाने के उपाय पर चर्चा की साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में मोबाइल के दुरुपयोग से बचाने के गुण बताए।

विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने समापन समारोह में बताया की सीबीएसई के निर्देश के आलोक में हेल्थ एंड वेल्ल्लेस की प्रत्येक स्कूल में कमिटी होना जरूरी है। अतः लक्ष्मी कुमारी , सोनिया कुमारी एवं अनिल कुमार को सक्रिय सदस्य नियुक्त किया गया है । उन्होंने बच्चो के बौधिक योजनाबद्ध तरीके सकरात्मक सोच एवं रचनात्मक क्रियाशीलता के साथ विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी के सही प्रयोग पर बल देते हुए कार्याशाला से प्राप्त सीख को बच्चों तक सही दिशा में पहुंचाना ही हमारा मकसद है।

Next Post

बच्चे देश के भविष्य,पठन-पाठन में नहीं करें लापरवाही

Sat Nov 4 , 2023
प्रमंडलीय आयुक्त ने किया दुमका […]

ताज़ा ख़बरें