भगवान महावीर आई अस्पताल एवं राउण्डटेबल ने सिटी कंट्रोल रूम रांची में लगाये गए नेत्र जांच शिविर

नमस्कार, एसएनएस 24 न्यूज़ आपका स्वागत करता है। मैं खबर की शुरुआत करूं, इससे पहले आग्रह करता हूं कि इस चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें जिससे लेटेस्ट खबरें आपको मिल सके।

आज मैं बात कर रहा हूं भगवान महावीर आई अस्पताल एवं राउण्डटेबल ने सिटी कंट्रोल रूम रांची में लगाये गए नेत्र जांच शिविर की। बताएं कि नेत्र जांच शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया। जिसमें मरीजों को निशुल्क दवाई भी दी गई। बताया कि चिन्हित मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन महावीर आई हॉस्पिटल में निःशुल्क किया जायगा।

इस कैंप में यातायात पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा, उपाधीक्षक जीतवाहन उरांव, संस्था के अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी, प्रोजेक्ट संयोजक हरीश दोषी, पंकज सेठी, शिवानंद प्रसाद, पौरुष जैन, राउण्ड टेबल के राहुल सिंघानिया, आकाश खोसला, संदीप खेमका, मनीष जैन, पीयूष सरावगी, लेडीज़ सर्कल से स्नेहा जैन, ख़ुशबू सिंघानिया,नेहा खेमका, दिनेश सिंह, रयाजूल हक, ममता कुमारी, दुबराज महतो मौजूद थे। इस संस्था के अध्यक्ष पूरनमल जैन ने कहा कि बरियातू रोड स्थित महावीर भवन के इस उच्चस्तरीय आई हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरण के द्वारा आंख की सभी बीमारियों का इलाज एवं मोतियाविन्द का ऑपरेशन निशुल्क किया जाता है।

यहां कुशल नेत्र विशेषज्ञ की सुविधा उपलब्ध है। भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित इस अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज, दवाई एवं ऑपरेशन की व्यवस्था निशुल्क है।

Next Post

पारखाना व लोधी के बीच चिडुवा नदी में पुल बनाने को लेकर गोमिया विधायक लंबोदर महतो से बातचीत

Sun Aug 6 , 2023
नमस्कार, एसएनएस 24 न्यूज़ आपका […]
पारखाना व लोधी के बीच चिडुवा नदी में पुल बनाने को लेकर गोमिया विधायक लंबोदर महतो से बातचीत

ताज़ा ख़बरें