नीलांबर पीतांबर कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

केतार : शहीद नीलांबर पीतांबर कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 सीजन आठ का फाइनल मैच भवनाथपुर बनाम कांडी के बीच खेला गया।मुख्य अतिथि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली, उद्घाटन कर्ता पूर्व मुखिया अनिल पासवान,राज्य संयोजक सह टूर्नामेंट आयोजन कमिटी के संरक्षक अजय वर्मा गाजे बाजे के साथ मैदान में पहुंचे।आयोजन कमिटी के लोगो ने पुष्प गुच्छा एवं माला पहनाकर मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन कर्ता को स्वागत किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास माली ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा की सुदूरवर्ती इलाके में इस तरह का आयोजन को सराहा।उन्होंने गढ़वा में 19फरवरी को होने वाले 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह में अधिक से अधिक लोगो को डोली में कंधा लगाकर बहनों को विदा करने का न्योता दिया।वही उद्घाटन कर्ता अनिल कुमार पासवान ने कहा की जब तक इस मैदान से धोनी जैसे सितारे उभर कर अपने जिला,राज्य एवं देश का नाम रौशन नही होगा तब तक इस प्रकार का आयोजन अनवरत होता रहेगा।खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस किया गया।जिसमें भवनाथपुर टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाया।वही जवाबी पारी खेलते हुए लक्ष्य की पीछा करते हुए कांडी टीम ने  15.5 ओभर में 110 रन बनाकर सिमट गई।मुख्य अतिथि विकास माली उद्घाटन कर्ता अनिल कुमार पासवान ने विजेता भवनाथपुर टीम के कप्तान अर्पित सिंह को मैन ऑफ द सीरीज एवं 25 हजार नकद के साथ बड़ी शील्ड, मैन आफ द मैच गोलू को दिया गया।उपविजेता कांडी टीम को 21 हजार के साथ छोटी शील्ड दिया गया।वही मुख्य अतिथि ने मंच पर उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
कमंटेटर संजय लव वर्मा, एके मोर्या,रितेश सिंह ने मैच का आखों देखा हाल सुनाया।वही अंपायर रमेश रजक एवं कुस वर्मा ने निष्पक्षता से अपनी भूमिका निभाया।इस मौके पर समाज सेवी पंकज सिंह,मुखिया मूंगा साह,नागेंद्र ठाकुर,श्रीराम वर्मा आयोजन कमिटी के
अध्यक्ष संजय वर्मा,उपाध्यक्ष  देवकुमार ठाकुर,सचिव संजीव गुप्ता,कोषाध्यक्ष  विजय कुमार मेहता,स्कोरर कमलेश कुमार प्रजापति, सौरभ वर्मा सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

नगर निगम सफाई कर्मचारी का आकस्मिक निधन हो गया

Mon Feb 3 , 2025
हजारीबाग : नगर निगम सफाई […]

ताज़ा ख़बरें