मतदाता सूची के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी कोः डीईओ सह डीसी
समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की दी जानकारी
दिनांक 28 अक्टूबर, 29 अक्टूबर एवं 04 नवंबर तथा 05 नवंबर 2023 को विशेष शिविर का सभी मतदान केंद्रों पर आयोजन में मतदाताओं को शामिल होने का किया अपील
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (डीईओ सह डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर शुक्रवार दिनांक 27 अक्टूबर से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की विस्तृत जानकारी संवाददाताओं को दी। मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दीलीप प्रताप सिंह शेखावत, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बेरमो सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह उपस्थित थे।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हत्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 का कार्यक्रम घोषित किया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार एकीकृत मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन दिनांक 27.10.2023, दावे और आपत्ति दाखिल करने की तिथि- 27.10.2023 से 09.12.2023 को, दावे एवं आपत्ति का निराकरण की तिथि-26.12.2023 निर्धारित है। वहीं, मतदाता सूची के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन 05.01.2024 को होगा। इस दौरान मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान तिथि 28-29 अक्टूबर 2023 एवं 04-05 नवम्बर 2023 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जिले के चार विधानसभा गोमिया,बेरमो,बोकारो एवं चंदनकियारी की जनसंख्या 22 लाख 60 हजार 778 है। इसमें मतदाताओं की संख्या 14 लाख, 36 हजार 389 है।
मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य पूरे वर्ष चलता है। 06 जनवरी 2023 से 26 अक्टूबर 2023 तक कुल 30 हजार 288 मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा गया है। वहीं, 06 हजार 886 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदाताओं को विशेष अभियान तिथि 28-29 अक्टूबर 2023 एवं 25-26 नवम्बर 2023 को अपने – अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची देख कर अपने नाम/फोटो आदि की जांच करने का अपील किया है।