डीआरडीए निदेशक के खिलाफ रांची के लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज

निदेशक कहा कि जिस संपत्ति की बात हो रही है वह उनके पिता की है

गिरिडीह में आय से अधिक संपति अर्जित करने के आरोपों में डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार के खिलाफ रांची के लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह आरोप किरायेदार प्रेमजीत ने लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

बता दें कि मामला सामने आने के बाद संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर ने इसे गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वो डीआरडीए निदेशक को शोकॉज कर उनका जवाब मांगे। संयुक्त सचिव के आदेश पर डीसी ने डीआरडीए निदेशक को कारण बताओं नोटिस जारी किया।

शनिवार को जब यह पत्र मिला तो इसका जवाब देने की तैयारी में अब डीआरडीए निदेशक भी जुट गए है। संभव है डीआरडीए निदेशक सोमवार को अपना जवाब डीसी के जरिए संयुक्त सचिव को भेज सकते है।

जानकारी के अनुसार रांची निवासी प्रेमजीत कुमार ने डीआरडीए निदेशक के खिलाफ लालपुर थाना में आवेदन दिया है। उसने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ो की संपति अर्जित की है। किरायेदार ने डीआरडीए निदेशक पर पद का गलत इस्तेमाल करते हुए लालपुर थाना में उनके खिलाफ फर्जी केस करने का भी आरोप लगाया है।

इधर इस मामले में डीआरडीए निदेशक ने कहा कि उन्हें उनके किरायेदार द्वारा सिर्फ परेशान किया जा रहा है। प्रेमजीत कुमार जब उनके मकान को किराये पर लिए थे तो कुछ महीनों तक किराया देते रहे, लेकिन बाद में भाड़ा देना बंद कर दिया। किराये और बिजली बिल का बकाया 9 लाख तक पहुंच गया। बाद में डीआरडीए निदेशक ने प्रेमजीत से अपना मकान खाली करा दिया।

इसके बाद उन पर किरायेदार ने झूठा आरोप लगा दिया है। रांची का मकान उनके पिता के नाम पर है। अब अगर कोई संपति है तो वो भी पुश्तैनी है। उनके द्वारा कोई संपति नहीं अर्जित की गई है। वो भी चाहते हैं कि अब मामले की जांच राज्य सरकार एसीबी से कराएं, जिससे वो बेदाग साबित हों। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब से वो सरकारी नौकरी आएं है, तब से वो बेदाग तरीके से अपनी नौकरी करते रहें हैं।

निदेशक कहा कि जिस संपत्ति की बात हो रही है वह उनके पिता की है गिरिडीह में आय से अधिक संपति अर्जित करने के आरोपों में डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार के खिलाफ रांची के लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह आरोप किरायेदार प्रेमजीत ने लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

Next Post

गिरिडीह में अवैध लॉटरी टिकट बेचनेवाला मास्टरमाइंड डब्बू गिरफ्तार

Sun Aug 27 , 2023
गिरिडीह में अवैध लॉटरी टिकट […]

ताज़ा ख़बरें