तेनुघाट: आज दिनांक 20 मार्च 2024 को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो में चल रहे पांच दिवसीय चलचित्र,रंगमंच मीडिया और साहित्य कार्यशाला में सुप्रसिद्ध लेखक, फिल्म अभिनेता ने प्रोफेशनल लेखन एवं अभिनय से किये। जिसमें उन्होंने बच्चों को फिल्म एवं अपने रंगमंचीय अनुभव से रूबरू कराया। आयोजित कार्यशाला में करीब सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जिसमें चार प्रमुख श्रेणियों में विभक्त कर लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के संदर्भ में कार्यशाला निर्देशक डॉ. विजय यादव ने कहा कि बोकारो की धरती पर पल रहे यह नन्हे मुन्ने भविष्य की निधी । मुझे आश्चर्य हो रहा है कि बच्चों में फिल्म ,रंगमंच, मीडिया और साहित्य के प्रति जबरदस्त समझ है। इन बच्चों में जबरदस्त प्रतिभा है। अगर समय अनुसार इन्हें अच्छे से संस्कार परिवर्तन किया जाए तो यह देश की अमूल्य निधि होंगें।जिसे संचित किया जा सकता है। इस संदर्भ में विद्यालय के प्राचार्य श्री विपिन कुमार ने कहा कि अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि एक नई विधा की ओर विद्यालय के छात्र-छात्राओं का रुझान पैदा हो रहा जो आपने आने वाले समय में,एक अमूल योगदान -मीडिया एवं रंगमंच विधा में दे पाएंगे। इस बीच उन्होंने उम्मीद जताया कि आगे आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षण देने आएंगे।
नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो में चल रहे पांच दिवसीय चलचित्र,रंगमंच मीडिया और साहित्य कार्यशाला
