दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में आज झंडोत्तोलन का र्कायक्रम

आज ढोरी मैदान स्थित दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में  झंडोत्तोलन का र्कायक्रम आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र में प्रशिक्षणरत बालिका प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह उपस्थित रहे, जिनके द्वारा झंडोत्तोलन संपन्न हुआ.

केंद्र के संचालक शक्ति सिंह ने बताया कि इस केंद्र में बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाता है, इसके लिए स्वरोजगार एवं रोजगार के प्रति बालिकाओं को जागरूक भी किया जाता है.

मुख्य अतिथि ने कहा कि यहाँ प्रशिक्षण के लिए जब नामांकन कराया जाता है तो बच्चों से यह नहीं पूछा जाता कि तुम किस जाति के हो, वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार स्वरोजगार के लिए तकनिकी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है, इस संस्थान में जो भी बच्चियां प्रशिक्षण ले रहीं हैं उन्हें या तो खुद से व्यवसाय करने के लिए बैंक से ऋण भी दी जाती है इसका भी उपयोग कर सकते हैं, किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे सीधा हमारे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. हमारी ओर से उन्हें हर संभव मदद की जाएगी.

उक्त अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों में मुरारी सिंह, उत्तम सिंह, ललित कुमार, डॉ लव कुमार, परवेज आलम, विनय कुमार सिंह, मंजय कुमार सिंह, रणजीत कुमार, पायल शर्मा, उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में नैना, नेहा, बसंती, रजनी, खुशबू, कुसुम, प्रियंका, डिंपल, सीमा, ट्विंकल, संगम, सुनीता, निशा, पूजा, रानी, शीतल, रेणु, अंजू, मंजू, सविता, तुलसी, रीका, निशु, जया, सुधा, निशा, शोभा, सोफिया रहीं. प्रशिक्षकों में रेखा सिंह, इकरा परवीन, पूजा कुमारी, पूजा सिंह, बेबी देवी, रीना देवी, खुशबू शर्मा, नीरा देवी, अंजलि सिंह, अपर्णा कुमारी, सपना कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनल शर्मा, दीपा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Post

फुसरो में लहराया 60 फीट का राष्ट्रीय ध्वज

Tue Aug 15 , 2023
स्वतंत्रता दिवस पर किया गया […]
60-feet-national-flag-hoisted-in-phusro

ताज़ा ख़बरें