छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर लगाए कई गंभीर आरोप, मेन्यू के अनुसार खाना नहीं और मारपीट

कल्याण विभाग द्वारा रामगढ़ में संचालित पहाड़ियां आवासीय विद्यालय में अनियमितताओं की जांच के लिए बीइइओ पहुंचे विद्यालय

छात्रों ने प्रधानाध्यापक राजीव कुमार दास पर लगाए कई गंभीर आरोप, मेन्यू के अनुसार खाना नहीं देने के साथ ही प्रधानाध्यापक पर छात्रों को मारपीट करने जैसे आरोप की होगी जांच

SNS 24 News | रामगढ़ (दुमका) | रामगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट

कल्याण विभाग द्वारा रामगढ़ में संचालित अनुसूचित जन जाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय के संचालन में बरती जा रही अनियमितताओं की जांच के लिए रामगढ़ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुहम्मद जब्बार सोमवार को विद्यालय पहुंचे। बीइइओ ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार दास ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय की जांच का अधिकार बीइइओ को न होने की बात कहते हुए प्रारंभ में जांच में सहयोग देने से इंकार कर दिया।जब उन्हें बताया गया कि उपायुक्त को मिली शिकायत के बाद जिला गोपनीय शाखा द्वारा जांच का निर्देश दिया गया है,तब वे जांच के लिये तैयार हुए। बीइइओ ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से पढ़ाई,शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों की उपस्थिति,बच्चों के साथ उनके व्यवहार,उन्हें दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता,विभाग द्वारा निर्धारित मेनू के अनुपालन,छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही पुस्तक,वस्त्र, स्टेशनरी तथा अन्य सामग्रियों की स्थिति की जानकारी लेने के साथ-साथ विद्यालय के शैक्षणिक माहौल की भी जानकारी ली।

उन्होंने इस दौरान विद्यालय में मौजूद अभिभावकों से भी पूछ-ताछ की।कल्याण विभाग द्वारा रामगढ़ में संचालित इस आवासीय विद्यालय में आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के बच्चे पढ़ते हैं।यहां कक्षा एक से छः तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में 88 बच्चों के पढ़ने तथा आवासन की व्यवस्था है। विद्यालय में शिक्षकों के सात पद स्वीकृत हैं। लेकिन मात्र दो शिक्षक पदस्थापित हैं।घंटी आधारित चार शिक्षक विद्यालय में बहाल किये गए थे। जिनमें दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन विभाग द्वारा अन्यत्र कर दिया गया है।जबकि घंटी आधारित दो अन्य शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिसके कारण मात्र दो शिक्षकों के भरोसे ही विद्यालय का संचालन हो रहा है। दो अनुसेवक विभाग द्वारा नियुक्त हैं। जबकि दो रसोईया,एक सफाई कर्मी तथा एक रात्रि प्रहरी की सेवा विद्यालय को आउट सोर्सिंग एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। बीइइओ ने बताया कि विद्यालय की पूरी जांच आज नहीं हो पाई। जांच के दौरान काफी संख्या में छात्रों ने विद्यालय में मेन्यू के अनुसार खाना नहीं देने, किताब, कोपी, स्कूल ड्रेस आदि नहीं देने महीने में एक बार साबून देने तथा बोलने पर प्रधानाध्यापक द्वारा मारपीट करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान काफी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने उपायुक्त से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। पहाड़ियां नेता कन्हाई देहरी ने कहा कि सरकार द्वारा पहाड़ियां छात्रों को दिए जाने वाले निवाले को भी प्रधानाध्यापक डकार रहे हैं। अगर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रों के साथ सड़क पर उतरेंगे।

प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार दास ने बताया कि विद्यालय का संचालन बिल्कुल ठीक से हो रहा था ।किंतु,विद्यालय में पदस्थापित अन्य शिक्षक विजय मुर्मू द्वारा उनके साथ गत् 17 अगस्त को बेवजह मार-पीट की गई थी जिसकी शिकायत उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ रामगढ़ थाने में भी की थी इसके बाद वे चिकित्सा हेतु अवकाश में चले गए थे इसके बाद ही उनके विरुद्ध झूठे तथा द्वेषपूर्ण आरोप लगाते हुए किसी ने शिकायत भेजी है।

Next Post

कांग्रेस ने की 16 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा

Mon Sep 4 , 2023
एसएनएस24न्यूज रांची : कांग्रेस पार्टी […]
congress election comiittee

ताज़ा ख़बरें