हंसडीहा (दुमका) से दीपक कुमार की रिपोर्ट: हंसडीहा थाना क्षेत्र के संत फ्रांसिस मिशन के समीप स्थित खेल मैदान में आज शनिवार को फुटबॉल मैच देखने गए दो युवक की वज्रपात से मौत हो गई| जबकि आधा दर्जन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संत फ्रांसिस मिशन के समीप स्थित खेल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा था।
इसी बीच अचानक बारिश शुरू हो गई। मैच देखने पहुँचे कुछ दर्शकों ने बारिश से बचने के लिए मैदान के समीप बने टेंट में जाकर शरण ली। इसी दौरान टेंट पर आकाशीय बिजली गिरने से अंदर बैठे दो युवकों की मौत हो गई, एवं आधा दर्जन युवक घायल हो गए। मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के जालवे गांव निवासी शिवलाल सोरेन 32 वर्ष एवं मधुबन गांव निवासी संतलाल हेम्ब्रम 20 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं घायलों में जालवे गांव के ही अनिल हांसदा,अनिल सोरेन व सोमरा सोरेन शामिल हैं। घटना की सूचना पर हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया।
खबर लिखे जाने तक चिकित्सक ने दो युवकों के मौत की पुष्टि कर दी थी एवं दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया था बाकी का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा था|