रांची : राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन राजभवन के जनता दरबार में जम्मू कश्मीर और लद्दाख का स्थापना दिवस कार्य क्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव मदन कुलकर्णी के अलावा जम्मू कश्मीर और लदाख के सैनिक, लद्दाख के लोक कलाकार और योगदा संत्संग महाविद्यालय के छात्र भी मौजूद रहे. इस कार्य क्रम में जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोक कलाकारों एव योगदा सत्संग महाविद्यालय के विद्यार्थी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किए जिसमें लद्दाख के लोक कलाकार एवं योगदा कालेज की छात्रा ने भी कश्मीर के लोकगीत शानदार प्रस्तुत की लद्दाख के कलाकारो ने प्रसिद्ध लद्दाख लोकगीत एवं नृत्य शानदार प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया।
कार्यक्रम के बाद राज्यपाल सी पी राधा कृष्णन ने सबको झारखंड के पारंपरिक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए उसके बाद लद्दाख से आए कलाकारों ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा यहां के लोग बहुत अच्छे हैं यहां का वातावरण बहुत अच्छा है रांची में पहली बार आने से बहुत खुशी हो रही है।