विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
तेनुघाट: साड़म पश्चिमी पंचायत भवन प्रांगण में गुरुवार को ओएनजीसी के सौजन्य से अनुग्रह नारायण स्वयं सेवी संस्था, दिल्ली व अग्रवाल लेजर एवं इम्प्लांट सेंटर बोकारो के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो व स्थानीय मुखिया शोभा देवी ने विधिवत रूप से शिविर का उदघाटन किया। इस दौरान संस्था के संजय ओटवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, और मनुष्य जीवन में नेत्रों का विशेष महत्व रहता है और यदि नेत्र ही ठीक न हो तो व्यक्ति के लिए अनेक विकट परिस्थितियां खड़ी हो जाती हैं, इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिए। उन्होंने इस तरह के शिविर लगाने के लिए संस्था के लोगो को धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने शिविर में ओएनजीसी के अधिकारियों के नदारद रहने पर कड़े शब्दों में निंदा भी की।
मुखिया शोभा देवी ने कहा कि दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है। जिससे नेत्र रोग बढ़ती जा रही हैं और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं। यदि समय पर उपचार किया जाए तो निश्चित रूप से इससे बचा जा सकता है। इस शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ आलोक अग्रवाल एवं उनके टीम के द्वारा 252 लोगों के आंखों का जांच किया गया, जिसमे से 65 लोगो के आंखों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, जिन्हें ऑपरेशन हेतु शुक्रवार को बोकारो स्थित अग्रवाल लेजर एवं इम्प्लांट सेंटर ले जाया जाएगा। वहीं कई लोगो को जाँच के बाद निशुल्क दवाएं एवं चश्मे भी वितरित किये गये।
मौके पर पंसस चांदनी देवी, विष्णुलाल सिंह, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, जयप्रकाश तिवारी, मोहन नायक, सुधीर ठाकुर, विकास जैन, सोहित प्रसाद, मिथुन चंद्रवंशी, अटल हलधर, रामदास राम, परिमल डे, सुरेश यादव, संजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।