200 पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

रांची : रविवार को झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची एवं स्वीच ऑन फाउंडेशन के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पुलिस लाइन कांके रोड में किया गया। इस जांच शिविर में 200 पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर,शुगर, ई सी जी,जेनरल रोग जांच,दांत जांच,नेत्र जांच, कान नाक गला रोग जांच,अस्थमा एवम दमा रोग जांच, स्पीच एंड हियरिंग जांच किया गया। इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक सभी जगहों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी का योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीच ऑन फाउंडेशन के विवेक चंद्र गुप्ता, महेश विश्वकर्मा, मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल डा0 के0 सी0 लाल,दीपक कुमार, एलिजाबेथ,बॉबी,शार्प साईट आई हॉस्पिटल के प्रकाश कुमार,अमित कुमार, रोहन बड़ाइक,प्रदीप दुबे, अरुणिशा ई एन टी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा0 अरुण कुमार,अंकित कुमार, प्रदुम,आंचल, एस एंड एस क्लिनिक के डायरेक्टर डा0 रश्मि, डा0 प्रकाश डेंटल केयर के डा0 प्रकाश कुमार, कमल किशोर,सिपला लिमिटेड के नवीन सिन्हा,मुकेश ठाकुर, सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र के बीना शर्मा, सुसेन दत्ता, दुर्गा दत्ता बिट्टू ऑप्टिकल के शाहनवाज नैयर एवम पुलिस लाइन के सर्जेंट मेजर अभिनव पाठक,पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र किंडो आदि का सहयोग रहा।

Next Post

दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Mon Oct 16 , 2023
मेजबान टीम के साथ दूसरे […]

ताज़ा ख़बरें