हजारीबाग : जी.एम. ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में सोमवार को सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाई जा रही है। इस पावन अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।पूजा की शुरुआत विधिवत मंत्रोच्चारण और हवन के साथ हुई, जिसके बाद भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। कॉलेज प्रबंधन के प्रमुख शंभु कुमार और विनय कुमार ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यार्थी और शिक्षक मिलकर मां सरस्वती से ज्ञान और विद्या का आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना किए। कार्यक्रम का आरंभ पूजा-अर्चना से हुआ और इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा ।
<span;>पूरे आयोजन में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा ।
जी.एम. ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में श्रद्धा और उत्साह के साथ सरस्वती पूजा का हुआ भव्य आयोजन
