बच्चों द्वारा बनाए गए गेजेट का निरीक्षण किया गया

तेनुघाट : राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का तीसरा दिन आज दिनांक 28.10.23 को नित्य क्रिया उपरांत 6 बजे प्रातः पुनः जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो के खेल मैदान में 64 स्काउट गाइड और एवं ट्रेनर्स ने सामूहिक रूप से शारीरिक स्वास्थ्य हेतु वेडेन पावेल प्रदत बी पी 6 व्यायाम किया और व्यायाम की महत्ता सीखा । तत्पश्चात टोली में बंटे स्काउटस, गाइडस ने कैंप क्षेत्र में अलग-अलग जगहों की सफाई की । उसके बाद सभी स्व स्नान करने के बाद  बजे नाश्ता लिया । नाश्ता पश्चात पुनः बच्चे अपने टोलियों में खड़े होकर अपनी दक्षता की जांच कराई । जिसके तहत गजट, वर्दी, टर्नआउट, लीडरशिप, सफाई एवं समय पाबंदी पर  कुल अंक 60 रखी गई थी। स्काउट सेक्शन में लायन, गिद्ध, शेफालिका, चीता, टाइगर टोलियों में से शेफालिका टोली ने 36अंक प्राप्त किया । गाइड सेक्शन में टयूलिप, मेरीगोल्ड, लिली और रोस टोलियों में मेरीगोल्ड ने 30 अंक प्राप्त किया। तत्पश्चात झंडोत्तोलन स्काउट क्षेत्र के द्वारा किया गया । इसके बाद प्रथम सोपान के पाठ्यक्रम से टेस्ट लिया गया । सर्वप्रथम बच्चों द्वारा बनाए गए गजट का निरीक्षण किया गया । गजट में गांठ पास लैकिंग की जानकारी प्राप्त किया गया । यह टेस्ट मौखिक और प्रायोगिक हुआ । तत्पश्चात पुनः लिखित टेस्ट लिया गया, जिसमें अनुमान लगाना, सिटी के संकेत, कम्पास, आगजनी जैसे विषयों पर लिखित परीक्षा हुई और बच्चों ने खेल मैदान पर टेंट बनाया और उसे सजाया । अपनी दक्षता परीक्षा में वे सफल रहे । बच्चों ने अपनी लगनता और उत्साह का परिचय दिया । प्रतिदिन की तरह प्रतिज्ञा दुहराकर  रात्रि भोजन के लिए प्रस्थान किए और संतुलित भोजन उपरांत पुनः विश्राम हेतु आवास में चले गए । आज के उक्त कार्यक्रम में लीडर ऑफ ट्रेनर आर.एस. गुप्ता, विपिन कुमार स्टेट सचिव, सूरज कुमार, अधिवेश कुमार, अनुराग,  पूजा, लिली बेक, अनिल टोप्पो, रामरेखा, सुषमा मिंज, सुधा,  सीमा जयसवाल, संजू, दिग्विजय कुमार, घनश्याम आदि प्रशिक्षु और मार्गदर्शक उपस्थित थे। उक्त बातें कि जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार ने दी।

Next Post

सैकड़ों महिला-पुरूष और नौजवानों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की

Sat Oct 28 , 2023
गिरिडीह : आजादनगर, वार्ड नं- […]

ताज़ा ख़बरें