आईना की ओर से गाँधी दिवस के अवसर पर गाँधी चौक में एक नुक्कड़ नाटक गंदगी भीतर की का मंचन किया गया
गिरिडीह: आईना की ओर से गंदगी भीतर की नाटक के मार्फत तमाम दर्शकों को यह बताया गया कि यदि हम नैतिक रूप से साफ- स्वच्छ रहे तो हमारे भीतर गंदगी नहीं रहेगी । हमारा देश विश्व के मानचित्र में साफ स्वच्छ भारत दिखने लगेगा। उपस्थित दर्शकों ने नाटक के अंत में हाथ उठाते हुए या शपथ लिए कि हम बाहर की गंदगी को तभी समाप्त कर सकते हैं, जब हम भीतर से नैतिक रूप से साफ होंगे। इस नुक्कड़ नाटक में सफाईकर्मी की भूमिका में आदित्य, गंदगी फैलाने वाले की भूमिका में शिवम, लोगों को जागृत करने की भूमिका में तरुण और अंशु तथा अन्य कलाकारों के रूप में सृष्टि, रानी और प्रगति ने अहम भूमिका निभाई। नाटक के लेखक और निर्देशक रंगकर्मी महेश अमन थे।
धन्यवाद ज्ञापन देते हुए समाजसेवी मनीष कुमार ने कहा कि आईना शहर में लोगों को जागृत करने में अपनी महत्ती भूमिका निभा रही है।