एसएनएस24न्यूज बेरमो :
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित आवास में रात को अचानक स्थानीय पुलिस प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी करने पहुंच गई। आवास में पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ करने लगे। उपस्थित लोगों ने बताया कि पुलिस 15 से 16 की संख्या में आवास में पहुंचे और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को खोज रहे थे।
आवास में जांच पड़ताल भी की परंतु कुछ नहीं मिला। कुछ देर के बाद पुलिस प्रशासन वापस चली गई। बताया जा रहा है कि संसद ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि प्रशासन द्वारा उनके कार्यकर्ताओं को तंग किया जा रहा है।
ऐसे में इस मामले को डुमरी उपचुनाव को लेकर देखा जा रहा है। बता दे की 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा में उप-चुनाव होना है।