पांच करोड़ लूटकांड मामले में गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के 87 लाख हुए बरामद, एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता के दौरान दी जानकारी
गिरिडीह से चंदन पांडे: जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी मोड़ के समीप तीन माह पहले हुए पांच करोड़ लूट कांड में गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। एक साथ तीन एसडीपीओ और करीब दर्जन भर पुलिस कर्मियों ने दूसरी बार कई राज्यों में छापेमारी कर 87 लाख बरामद करने में सफलता पाई है।
वहीं इस लूटकांड के मास्टर माइंड हजारीबाग के बरही निवासी खिरोधर साहू उर्फ गुलाब साहू और इसके साथी मुन्ना रविदास को दबोचने के साथ एक स्कॉर्पियो को भी जब्त करने में सफल रही है। बुधवार की रात मिली सफलता के दूसरे दिन गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ नौशाद आलम, एसडीपीओ मुकेश महतो, साइबर डीएसपी संदीप सुमन और डीएसपी संजय राणा ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।