गिरिडीह ताइक्वांडो टीम ने 2 स्वर्ण 1रजत पदक सहित कुल 6 पदक राज्य स्तरीय कैडेट और सिनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपने नाम किया
गिरिडीह : दिनांक 8 से 10 नवंबर तक देवघर स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स, कुमैठा में हुए 23वी झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर एवं 9वी झारखंड राज्य स्तरीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह के आठ सदस्यीय टीम जिसमे 6 खिलाड़ी और 1कोच और 1मैनेजर देवघर गए हुए थे । जिसमे सभी 6 खिलाड़ी पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे ।
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह के 6 खिलाड़ी कृतिका बर्मन, पल्लवी साहा, सौरभ कुमार, अभिजीत सिंह, नयन भट्टाचार्य और नितिन कुमार, कोच आकाश कुमार स्वर्णकार और टीम मैनेजर मोहमद कुर्बान अली के साथ देवघर गए थे । जिसमे गिरीडीह टीम का प्रदर्शन हर बार की तरह इस बार भी बेहतर रहा और सभी खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे।
पदक जीतने वाले में सिनियर क्यूरोगी में 73 किलोग्राम भार में खेलते हुए कृतिका बर्मन ने स्वर्ण पदक और नितिन कुमार ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया । वही सिनियर पूमसे इवेंट में नयन भटाचार्य ने रजत पदक अपने नाम किया । वही फ्रेशर क्योरोगी के अंडर 54 किलोग्राम में खेलते हुए पल्लवी कुमारी ने भी स्वर्ण पदक और सौरभ कुमार तथा अभिजित कुमार ने कांस्य पदक जीत के एक बार फिर गिरीडीह का नाम रोशन करने में कामयाब रहे । उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिता झारखंड ताइक्वांडो संघ के देख रेख में देवघर जिला ताइक्वांडो के द्वारा आयोजित किया गया था ।
जिसमें राज्य भर के विभिन्न जिलों से लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।
इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर कृतिका बर्मन ने अपना स्थान झारखंड टीम में सुनिश्चित कर लिया है । अब वो आगामी माह में होने वाले राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झारखंड टीम की ओर से खेलेगी ।
उन्होंने विश्वास जताया है की अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहराएगे । खिलाड़ियों के शत प्रतिशत उपलब्धि पर गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुमिर कुमार शर्मा, संरचक पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, महासचिव अमित स्वर्णकार के अलावा मनोहर वर्मा, आकाश कुमार स्वर्णकार, ज्योति कुमार, रोहित रॉय, शशिकांत विश्वकर्मा, राजकुमार, पंकज कुमार तथा ताइक्वांडो खिलाड़ी तनिषा आर्या, सूफी परवीन, ज्यैनब परवीन, कोमल कुमारी, श्लोक कुमार, कृतार्थ, आयुष, अर्पिता, नव्या सिंह, काव्या सिंह और अन्य सभी खिलाड़ियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शूभकामना दी।