विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित के प्रति लड़कियों को किया जा रहा प्रेरित

तेनुघाट: विज्ञान ज्योति चरण IV के अंतर्गत, जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट, बोकारो के 19 विज्ञान ज्योति की छात्राओं को संसाधन सामग्री, पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य बिपिन कुमार के साथ विज्ञान ज्योति समन्वयक आर.के.शर्मा, पीजीटी जीव विज्ञान संजय कुमार, पीजीटी रसायन शास्त्र पी. पाण्डेय, पीजीटी भौतिक शास्त्र आदि उपस्थित रहे। विज्ञान ज्योति कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक आशाजनक कार्यक्रम है ।

जिसे नवोदय विद्यालय समिति द्वारा एसटीईएम, विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित के प्रति लड़कियों को प्रेरित करने के लिए कार्यान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत कई ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

Next Post

पूजा के बाद बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता

Sat Oct 21 , 2023
बेल भरणी से मां दुर्गा […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।