गिरीडीह से चंदन पांडे: अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक बार फिर रोटरी क्लब आफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में बालिकाओं के बीच बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, गुड टच बैड टच, कन्या स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, जैसे मुद्दे पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। स्कूल की छात्राओं द्वारा नाटक का प्रदर्शन किया गया और खेल के माध्यम से बेटियों के साथ हो रहे भेदभाव को दर्शाया गया, और समाज में बेटियों के प्रति एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया ।
यह कार्यक्रम सुश्री अविनाश कौर के नेतृत्व में संचालन किया गया उन्होंने बालिकाओं को गुड टच बेड टच, बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य के बारे में संबोधित किया ।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के बीच बिस्किट का पैकेट वितरित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने मे रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार समेत अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं का भरपूर योगदान रहा तथा क्लब के अध्यक्ष दीपक संथालिया, कार्यक्रम संयोजक गुंजन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, विकास शर्मा,प्रकाश दत्त, ज्योति प्रकाश गुप्ता, उदयन बनर्जी,सुबोध मोदी, बिकास सिन्हा, अनिल मिश्रा, मनीषा छापरिया, रश्मि गुप्ता,निक्की गादिया, रितु सोनथलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।