स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार में आज बुधवार को उपायुक्त राम निवास यादव कि अध्यक्षता में स्वास्थ्य संबंधित कार्यों तथा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गयी|
बैठक में आईएमआई (मिशन इंद्रधनुष) की समीक्षा कर टीकाकरण ड्यू लिस्ट का उपडेट करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर उपायुक्त ने ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। जबकि सभी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि वह स्वास्थ्य कर्मियों को बताएं कि लोगों को टीकाकरण की पूर्ण जानकारी दें तथा स्वास्थ्य कर्मी लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें कि कौन सा टीका क्यों आवश्यक है।
वहीं उन्होंने पूर्व में आई एम आई को लेकर कितने सेशन आयोजित किए गए एवं इसका परिणाम क्या रहा आदि की समीक्षा की।
बैठक में आगामी राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया है 10 से 12 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 10 दिसंबर को बूथ लेवल एक्टिविटी एवं 11 एवं 12 दिसंबर को घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसी विषय में उपायुक्त ने सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि 25 नवंबर तक माइक्रो प्लान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं 30 नवंबर तक वैक्सीनेशन प्रशिक्षण भी आयोजित करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में कुल 212 निश्चय मित्र बनाए गए हैं, जिनके द्वारा हर महीने टी0बी0 मरीज को फूड बास्केट उपलब्ध कराते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। निश्चय मित्रों के माध्यम से 565 टी0बी0 मरीजों को गोद लिया गया है,जहां उपायुक्त ने ससमय इन्हें फूड बास्केट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसी संबंध में उन्होंने अक्टूबर माह में कितने टी0बी0 के मरीज चिन्हित किए गए एवं उनके इलाज की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
इस बीच उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने सभी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि टीकाकरण के लिए गंभीरता से कार्य करें एवं स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करें| वैसे स्थान जहां टीकाकरण के लिए लाभुक छूट गए हैं उनका टीकाकरण करते हुए ड्यू लिस्ट समाप्त करें।
बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बतड़ियार,सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार,सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी,वर्चुअल माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,संबंधित वरीय पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।