गोड्डा सांसद को गृह मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी में शामिल किए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष

कार्यकर्ताओं ने दी सांसद को बधाई एवं शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित साह का जताया आभार

सरैयाहाट (दुमका) से दीपक कुमार की रिपोर्ट: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को लोकसभा के गृह मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी में शामिल किए जाने पर हंसडीहा में भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। भाजयुमों नेता पंकज झा सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सांसद को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित साह का आभार जताया है।

युवा नेता पंकज झा ने बताया कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को केंद्रीय गृह मंत्रालय की स्टैंडिंग कमैटी में शामिल किया जाना गोड्डा लोकसभा की जनता के लिए गौरव की बात है।

Next Post

जेल भेजने के क्रम में कोर्ट से भाग रहे आरोपी को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने पकड़ा कुरेशी मुंहल्ला से, भेजा जेल

Sun Oct 8 , 2023
गिरिडीह: गिरिडीह कोर्ट में पेशी […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।