चान्हो: पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती गंगोत्री कुजूर ने सोंस स्थित राजकीय नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय जर्ज़र हो चुके स्कूल का किया निरक्षण. आज पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने विगत कुछ दिन पहले प्रेस मीडिया और फोन के माध्यम से सूचना पाकर सोंस स्थित राजकीय नव उत्क्रमित उच्च जर्ज़र विधालय का निरीक्षण किया और निरीक्षण में पाया कि स्कूल में बच्चे अपने जान जोखिम में डाल कर पढ़ने को मजबूर है, वहाँ शिक्षक और शिक्षिकाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार वो भी जान जोखिम में डाल कर पढ़ाने को मजबूर हैं, जिस स्थिति में अभी विधालय है वहाँ, कभी भी बड़ी घटना हो सकता है. विधालय के सभी कक्ष में बारिश का पानी टपक कर बेंच खराब हो गया है क्लास पुरा पानी से भीग जाता है और प्रधानाध्यापक कक्ष में प्लास्टिक डाल कर ऑफिस का कार्य करते है.
ज्ञात हो अभी सभी बच्चे और शिक्षक डर से अभी क्लास में ना बैठ कर स्कूल परिसर में पढ़ाई कर रहे वहाँ कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकता है। गंगोत्री कुजूर ने स्थिति को देखते हुए आश्वासत किया की जितना जल्द हो अधिकारियों से बात कर के उचित करवाई की जायगी और इस भयावह स्थिति से छात्रों को जल्द निकाला जाये ताकि छात्रों को पठन पाठन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। मौक़े पर मंडल अध्यक्ष विजय महतो, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, प्रदेश नेत्री सोनी तबस्सुम, प्रदेश नेता सफीक अंसारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश कुमार, बिंदेशर ठाकुर, गोविंद गुप्ता और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।