गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व धूमधाम से मना

guru-granth-sahib-ka-pahla-prakash-parv-dhoom-dham-se-mana

गुरुद्वारे में हुए भजन, कीर्तन व लंगर के आयोजन में शामिल हुए स्थानीय श्रद्धालु

गिरिडीह : गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व गुरुपर्व के रूप में स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गुरु ग्रंथ साहिब और गुरुद्वारे को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था। गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुवार से अखंड पाठ का आयोजन किया गया था, जिसका समापन आज हुआ। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन सिख समुदाय के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव ने किया।

गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाश 30 अगस्त 1604 को हरमंदिर साहिब अमृतसर में हुआ। 1705 में दमदमा साहिब में दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह ने गुरु तेगबहादुर जी के 116 शब्द जोड़कर इसको पूर्ण किया, इनमें कुल 1430 पृष्ठ है। बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब में कल 36 महापुरुषों की वाणी संकलित है। उन्होंने कहा की सिख समाज गुरु ग्रंथ साहब का पहला प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। जिसकी समाप्ति आज प्रकाश पर्व के दिन हुई। देहरादून के रागी जत्था भाई हरप्रीत सिंह के द्वारा भजन कीर्तन किया गया।

गुरु ग्रंथ साहिब पर कई कीर्तन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात अरदास हुई और गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर किया। लंगर की सेवा सरदार रणजीत सिंह अरोड़ा व उनके परिवार की ओर से की गई थी । मौके पर डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह, कुंवरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, परमजीत सिंह कालू, गुरदीप सिंह बग्गा, इकबाल सिंह, राजू चावला, रोबिन चावला, नवजोत अरोड़ा समेत समाज के काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद थे।

Next Post

रेलवे में नौकरी के नाम पर पैसा वसूली करने वाले दो गिरफ्तार

Sat Sep 16 , 2023
क्या है दुमका का जामताड़ा […]
railway-me-naukri-ke-naam-par-dhokhadhari

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।