बनियारा गांव के पास भीषण सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत

hansdiha-baiyara-village-road-accident-two-died

हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव के समीप भीषण सड़क हादसा,एक महिला समेत दो की मौत

डाब लदे तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार महिला व पुरुष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत

हंसडीहा (दुमका) दीपक कुमार की रिपोर्ट: हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर बनियारा गांव के समीप आज शुक्रवार के अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला व पुरुष की मौत हो गई| एक डाब लदे तेज रफ्तार पिकअप वैन संख्या WB37E4008 के धक्के से बाइक सवार महिला व पुरुष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई|प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक सवार महिला व पुरुष भागलपुर की दिशा से हंसडीहा की ओर आ रहे थे और डाब लदा पिकअप वाहन भागलपुर की ओर जा रहा था|

बनियारा ग्राम के पास पिकअप ने बाईक संख्या JH17L1350 को जोरदार धक्का मार दिया, जिसमें बाइक सवार महिला व पुरुष की मौत हो गई|टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज रफ्तार पिकअप वैन भी अनियंत्रित होकर पलट गई|घटना सुबह के 3 बजे की है। खबर लिखें जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई हैं।वही हंसडीहा पुलिस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Next Post

इनका भी रखें ख़याल, ताकि चमक बरक़रार रहे!

Fri Sep 29 , 2023
सेंट जेवियर्स कॉलेज महारो में […]
come forward for taking care of your teeth

ताज़ा ख़बरें