हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव के समीप भीषण सड़क हादसा,एक महिला समेत दो की मौत
डाब लदे तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार महिला व पुरुष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत
हंसडीहा (दुमका) दीपक कुमार की रिपोर्ट: हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर बनियारा गांव के समीप आज शुक्रवार के अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला व पुरुष की मौत हो गई| एक डाब लदे तेज रफ्तार पिकअप वैन संख्या WB37E4008 के धक्के से बाइक सवार महिला व पुरुष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई|प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक सवार महिला व पुरुष भागलपुर की दिशा से हंसडीहा की ओर आ रहे थे और डाब लदा पिकअप वाहन भागलपुर की ओर जा रहा था|
बनियारा ग्राम के पास पिकअप ने बाईक संख्या JH17L1350 को जोरदार धक्का मार दिया, जिसमें बाइक सवार महिला व पुरुष की मौत हो गई|टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज रफ्तार पिकअप वैन भी अनियंत्रित होकर पलट गई|घटना सुबह के 3 बजे की है। खबर लिखें जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई हैं।वही हंसडीहा पुलिस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।