हनुमान जी श्री भगवान राम के भक्त ही नहीं, वे शक्ति, साहस सेवा की सच्चे उदाहरण है: अमरेश सिंह
धनबाद: श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव (चैत्र पूर्णिमा) पर भुईफ़ोड मंदिर, धनबाद से हनुमान मंदिर, रणधीर वर्मा चौक तक भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे व विभिन्न झांकीयों के साथ समाजसेवी एवं हनुमान जी के परम भक्त अमरेश सिंह शामिल रहे। अमरेश सिंह ने कहा हज़ारो राम भक्तों ने शोभा यात्रा में शामिल होकर रथ को पूर्ण श्रद्धा से खिचा, जय जय बजरंगबली के घंटो जयकारा लगाएं। रणधीर वर्मा चौक पर मनोरम भक्ति और उत्साह से भरा हनुमान जी की आरती का दृश्य मन और अंतरात्मा के लिए काफी हृदयस्पर्शी,सुखद व आनंददायक था। कहा की हनुमान जी को सिर्फ भगवान के भक्ति के रूप में ही नहीं देखा जाता बल्कि उन्हें शक्ति,साहस व सेवा का सच्चा उदाहरण माना जाता है उनकी भक्ति ऐसी थी कि उन्होंने अपना सब कुछ राम जी को समर्पित कर दिया। उन्होंने विशेष कर शोभा यात्रा के सफल आयोजन लिए एकल अभियान के युवा समिति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही समस्त श्रद्धालुओं को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के परम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हार्दिक बधाई देकर जय जय बजरंगबली के नारे लगाए।