हनुमान जी श्री भगवान राम के भक्त ही नहीं, वे शक्ति, साहस सेवा की सच्चे उदाहरण है: अमरेश सिंह

हनुमान जी श्री भगवान राम के भक्त ही नहीं, वे शक्ति, साहस सेवा की सच्चे उदाहरण है: अमरेश सिंह

 

धनबाद: श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव (चैत्र पूर्णिमा) पर भुईफ़ोड मंदिर, धनबाद से हनुमान मंदिर, रणधीर वर्मा चौक तक भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे व विभिन्न झांकीयों के साथ समाजसेवी एवं हनुमान जी के परम भक्त अमरेश सिंह शामिल रहे। अमरेश सिंह ने कहा हज़ारो राम भक्तों ने शोभा यात्रा में शामिल होकर रथ को पूर्ण श्रद्धा से खिचा, जय जय बजरंगबली के घंटो जयकारा लगाएं। रणधीर वर्मा चौक पर मनोरम भक्ति और उत्साह से भरा हनुमान जी की आरती का दृश्य मन और अंतरात्मा के लिए काफी हृदयस्पर्शी,सुखद व आनंददायक था। कहा की हनुमान जी को सिर्फ भगवान के भक्ति के रूप में ही नहीं देखा जाता बल्कि उन्हें शक्ति,साहस व सेवा का सच्चा उदाहरण माना जाता है उनकी भक्ति ऐसी थी कि उन्होंने अपना सब कुछ राम जी को समर्पित कर दिया। उन्होंने विशेष कर शोभा यात्रा के सफल आयोजन लिए एकल अभियान के युवा समिति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही समस्त श्रद्धालुओं को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के परम भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर हार्दिक बधाई देकर जय जय बजरंगबली के नारे लगाए।

Next Post

पुलिस अधीक्षक ने किया महिला थाना का विधिवत उद्घाटन,कहा की अब महिलाओं को कोई भी समस्याओं का समाधान नि:संकोच महिला थाना के माध्यम से मिलेगा।

Sun Apr 13 , 2025
पुलिस अधीक्षक ने किया महिला […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।