गिरिडीह: गिरिडीह की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं में एक जागृति लेडिस क्लब ने गिरिडीह अजीडीह स्तिथ नेत्रहीन मूकबधिर विद्यालय पहुंचकर उनके बीच खुशियां बाटी। इस मौके पर वहां पर पढ़ रहे बच्चों के बीच मिठाई फल चॉकलेट आदि का वितरण किया गया तथा उन्हें स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया । उनके साथ खुशनुमा समय भी बिताया ।
इस मौके पर जागृति लेडीज क्लब की अध्यक्ष चरणजीत कौर, उपाध्यक्ष जगजीत कौर, रंजू पॉल, रंजू तारको, मनीषी गुप्ता, रणजीत कौर, प्रीति गुप्ता, राखी वर्मा, सरिता विश्वकर्मा, भारती गुप्ता आदि मौजूद थी ।