जागृति लेडीज क्लब द्वारा अजीडीह स्थित नेत्रहीन विद्यालय पहुंचकर उनके साथ खुशियां बाटी

गिरिडीह: गिरिडीह की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं में एक जागृति लेडिस क्लब ने गिरिडीह अजीडीह स्तिथ नेत्रहीन मूकबधिर विद्यालय पहुंचकर उनके बीच खुशियां बाटी। इस मौके पर वहां पर पढ़ रहे बच्चों के बीच मिठाई फल चॉकलेट आदि का वितरण किया गया तथा उन्हें स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया । उनके साथ खुशनुमा समय भी बिताया ।

इस मौके पर जागृति लेडीज क्लब की अध्यक्ष चरणजीत कौर, उपाध्यक्ष जगजीत कौर, रंजू पॉल, रंजू तारको, मनीषी गुप्ता, रणजीत कौर, प्रीति गुप्ता, राखी वर्मा, सरिता विश्वकर्मा, भारती गुप्ता आदि मौजूद थी ।

Next Post

दुमका की बेटी रश्मि बेसरा ने मिसेज इंडिया एस नेक्स्ट टॉप मॉडल ग्लैमर क्वीन 2023 का खिताब जीतकर किया दुमका का नाम रौशन

Sun Oct 8 , 2023
रश्मि ने 2020 में जीता […]

ताज़ा ख़बरें