हंसडीहा पुलिस ने जब्त किया 64 पेटी अवैध शराब, बिहार भेजी जा रही थी शराब 

शराब के अवैध कारोबार पर हंसडीहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुप्त सूचना पर 64 पेटी अवैध शराब जब्त।

हंसडीहा, दुमका से दीपक कुमार ने रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार को शराब के अवैध कारोबार पर हंसडीहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में हंसडीहा पुलिस ने तस्करी के लिए बिहार भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। बताते चलें कि दुमका के नये पुलिस कप्तान पीतांबर सिंह खेरवार लगातार रात्रि के समय क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं जिससे सभी थानों की पुलिस भी चौकन्ना रहने लगी है।

hasdiha-police-seized-64-box-of-liquor-about-to-bihar

अहले सुबह हंसडीहा पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि देवघर रोड से पिकअप वाहन संख्या BR10GB/1036 में शराब की बड़ी खेप हंसडीहा की ओर आ रही है। सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना में प्रभारी स्वयं हंसडीहा चौक पर पुलिस बल के साथ पिकअप वाहन को पकड़ने के लिए मौजूद रहे।

https://sns24news.in/hasdiha-police-seized-64-box-of-liquor-about-to-bihar/

कुछ ही देर बाद एक पिकअप वैन को देवघर रोड से आता देख रुकने का इशारा किया। पिकअप को रोककर तलाशी ली गई तो पिकअप में 64 पेटी शराब पायी गई। शराब की पेटी को छुपाने के लिए 25 पैकेट पशु आहार पेटी के ऊपर रखकर ऊपर से तिरपाल से ढक दिया गया था। मामले में पिकअप वाहन को शराब सहित जब्त करते हुए चालक की गिरफ्तारी कर लिया गया।

पूछताछ में चालक ने बताया कि देवघर रोड के कोठिया टोल प्लाजा से आगे लाइन होटल में दूसरी पिकअप वाहन से लाकर उक्त शराब BR10GB/1036 में लोड किया गया था और हंसडीहा तक पहुंचाने के लिए किराये के तौर पर 1300 रू देने की बात हुई थी। पिकअप वाहन सेR ed -Dot की 175 ML की 13 पेटी में 156 बोतल,375 ML की 24 पेटी में 576 बोतल,180 ML की 27 पेटी में 1296 बोतल और 25 पैकेट 50 किलो ग्राम प्रति पैकेट का कपिला पशु आहार जब्त किया गया।

Next Post

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ जलसहियाओं का एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कमीशनखोरी एवं विभाग पर मनमानी का लोग लगा रहे आरोप 

Fri Aug 25 , 2023
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में […]
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के कार्यो में भारी कमीशन खोरी एवं मनमानी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जलसहियाओ ने कमर कस लिया है।

ताज़ा ख़बरें