अतिवृष्टि से मिट्टी का आशियाना धाराशाई, पीएम आवास देने की गुहार

लगातार हो रही आफत की बारिश से सदर प्रखंड के पारसिमला पंचायत के रामपुर गांव में रानी मरांडी का मिट्टी से बना आशियाना धाराशाई

बेघर व गरीब रानी मरांडी ने प्रखंड प्रशासन से लगाई पीएम आवास देने की गुहार

रानीश्वर (दुमका) से गौतम चटर्जी की रिपोर्ट: लगातार हो रही आफत की बारिश से सदर प्रखंड के पारसिमला पंचायत अन्तर्गत रामपूर गांव में रानी मरांडी का मिटटी से बना आशियाना धाराशाई हो गया।रानी ने बताया है कि उसके पति सनातन मुर्मू दो महीने पूर्व मजदूरी करने महाराष्ट्र चलें गये है|अपनी सात वर्षीय बेटी एवं 3 माह के बेटे के साथ घर में रहती हैं|आज गुरुवार को जब सुबह सोकर उठी और बच्चे को लेकर बाहर रास्ते में खड़ी थी तभी अचानक घर गिर गया एवं घर में रखा सारा सामान घर के मलबे में दब गया है।रानी ने बताया कि उसे पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है|कहा कि हमलोग अत्यंत गरीब है,मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।घर ध्वस्त होने से दुखी रानी ने प्रखंड प्रशासन से एक पीएम आवास देने की गुहार लगायी हैं ।

उधर गांव के ही सामूऐल किस्कू का बकरी रखने वाला मिट्टी से बना शेड अतिवृष्टि से गिर जाने से दो बकरी की मौत हो गई है। यहां बता दें पंचायत प्रतिनिधि एवं बिचोलिए की मिली भगत से संपन्न परिवार को पीएम आवास का लाभ मिल रहा है|अगर जांच किया जाय तो पता चल पाएगा कि कितने मकान गरीबो को मिले है और कितने सम्पन्न लोगों को।

Next Post

डीएवी ढोरी के चार बच्चों को सी०बी०एस०ई० के द्वारा वीरगाथा 3.0 के तहत मिला प्रशस्ति-पत्र

Thu Oct 5 , 2023
डी ए वी पब्लिक स्कूल […]

ताज़ा ख़बरें