गरीबों के हित में कार्य कर रही हेमन्त सरकार : रामेश्वर उरांव

केन्द्र की सरकार ने लाखों गरीबों का राशन कार्ड रद्द कर दिया, राज्य सरकार ने 9 लाख गरीब को हरा कार्ड देकर दें रही मुफ्त अनाज

एसएनएस24न्यूज,नावाडीह :

राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने शनिवार को नावाडीह प्रखंड के ताराटांड, मुण्डराटांड, तिलैयाटांड, बाराडीह आदि गांवों मे इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में नुक्कड सभा किया।

यहां मंत्री उरांव ने कहा राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार गरीबों के हित मे कार्य कर रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने लाखों गरीबों का राशन कार्ड रद्द कर दिया, जिसे सरकार ने 9 लाख गरीब को हरा कार्ड देकर मुफ्त अनाज दे रही है। हर छह माह में धोती साडी वितरण की जा रही है। शीध्र ही कार्डधारियों को सरकार हर माह चनादाल भी देने का काम करेगी।

उन्होने कहा कि डुमरी विधानसभा में पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो का विकास दिख रहा है। उन्होने कहा कि विपक्ष तरह तरह की हथकंडा अपना कर जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।

मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान अंसारी, मनोज सिंह, पंसस निर्मल महतो, झामुमो युवा अध्यक्ष तापेश्वर महतो, भोलाराम महतो, नवल किशोर महतो, शिबू महतो, गणेश साव, नागेश्वर साव, जयलाल महतो, बबिता देवी, मीना देवी, सरस्वती देवी, सीता देवी, किरण देवी, सुमन देवी आदि मौजूद थे।

Next Post

डुमरी उपचुनाव में भाजपा के तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने किया दौरा

Sat Sep 2 , 2023
कई स्थानों पर जनसभा का […]
डुमरी उपचुनाव में भाजपा के तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने किया दौरा

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।