हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासी हित में नहीं उनके खिलाफ कर रही है काम

हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासी हित में नहीं उनके खिलाफ कर रही है काम

पीड़ित आदिवासी महिला के घर पहुंचे रघुबर दास

बोकारो जिला के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कडरूखूंटा गांव में पिछले दिनों 08 मई को घटित 27 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना की जांच व पीड़ित महिला से मिलने आज भाजपा प्रतिनिधि मंडल के रघुबर दास, पीड़ित के घर पहुंचकर घटना की जानकारी लिए एवं पीड़िता से मिलकर घटना की जानकारी लेने के साथ पीड़ित महिला परिवार को सहायता स्वरूप पचास हजार रुपए भी दिये।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल वा झारखण्ड के भूतपूर्व मुख्य मंत्री रघुबर दास पूर्व नेताप्रतिपक्ष अमर कुमार वाउरी, भाजपा बोकारो अध्यक्ष जयदेव राय गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, कर रहे थे। घटना के सम्बन्ध में पीड़ित महिला ने बताया कि वह गांव के तालाब में नहा रही थी इसी बीच पेक गांव निवासी अब्दुल कलाम पहुंचा और पीछे से जबरन पकड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा, जिसकी शिकायत पेक थाना की पुलिस से किया गया परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टा निर्दोष लोगों को मोब लिचिग के नाम पर जेल भेजा जा रहा है। झारखण्ड के मंत्री इरफान अंसारी भी पेक पहुंचे परन्तु सिर्फ बलात्कारी के घर ही गए।
रघुबर दास ने कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासी हित में नहीं उनके खिलाफ काम कर रही है।
बोकारो थर्मल भाजपा कार्यालय पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा बुके देकर सम्मानित की गई, तत्पश्चात दास ने प्रेस वार्ता में कहा कि जहां भी अन्याय होगी वहां भाजपा का एक एक कार्यकर्ता उस अन्याय के खिलाफ खड़ा रहेगा।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की अगुवानी के लिए बेरमो प्रमुख गिरजा देवी,भाजपा नेत्री सीमा देवी,भाजपा के श्रवण सिंह,प्राण गोपाल सेन, सचिदानंद यादव, हरेराम यादव सहित काफी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Next Post

झारखंड के तीन सितारे करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व,एशिया पिकलबॉल जूनियर ओपन 2025, वियतनाम में:बी. सुधीर

Thu May 22 , 2025
झारखंड के तीन सितारे करेंगे […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।