पुलिस उपाधीक्षक होमगार्ड ने की सड़क हादसे में हुई गृहरक्षक की मौत मामले की जांच

रानीश्वर (दुमका) :

पुलिस उपाधीक्षक होमगार्ड बिनोद कुमार ने गुरुवार को रानीश्वर पहुंचकर बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे की जांच की। बताते चलें कि बुधवार के अहले सुबह तकरीबन 3-30 बजे रानीश्वर बाजार में रात्रि गस्ती के दौरान एक ट्रक की चपेट में आकर रानीश्वर थाना के जीप चालक अर्जुन पंजियारा की दर्दनाक मौत हो गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन जांच के क्रम में रानीश्वर बाजार में लगाए गए बेरियर को तोड़कर एक एलपी ट्रक ने गृहरक्षक अर्जुन पंजियारा को कुचल दिया था। वाहन जांच के समय दो एएसआई अर्जुन के साथ मौजूद थे। डीएसपी बिनोद ने थाना प्रभारी छोटन महातो एवं दोनो एएसआई से घटना की जानकारी ली है।

Next Post

हज़ारीबाग लोकसभा की बहनें सशक्त बनें, इसके लिए उठा रहा हूँ हर कदम : सांसद जयंत

Thu Aug 31 , 2023
सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी […]
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग लोकसभा की मेरी बहनें सशक्त, आत्मनिर्भर व स्वाबलंबी बनें, मेरा यही प्रयास है। मुझे अपनी बहनों से राखी बंधवाकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है

ताज़ा ख़बरें