प्राउड ऑफ माइ बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर किया गया सम्मनित

हजारीबाग (पप्पु कुमार की रिपोर्ट): प्राउड ऑफ माइ बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर किया गया सम्मनित, मतदान केंद्रों में प्रारूप मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन. मतदान में मतदाता सूचि ही सबसे महत्वपूर्ण कारक है। मतदाता सूचि में 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची के शामिल करने व मतदाता सूची से मृत या स्थान परिवर्तन करने वालों का नाम संशोधित करने का कार्य निरंतर बीएलओ करते रहते है। बीएलओ को इस कार्य के सम्मान में प्राउड ऑफ माइ बीएलओ के तहत दारू बीडीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार को सेल्फी लेकर सम्मानित किया गया।इसके साथ साथ मतदाता सूचि विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।

9 दिसम्बर 2023 तक किसी भी मतदाता का दवा आपत्ति करने का समय निर्धारित है। दावा आपत्ति में वैसे युवक जिनका उम्र 01.10.2024 तक 18 वर्ष का आयु पूरा कर लेंगे वो अपना नाम जोड़वा सकते है या नाम मे किसी प्रकार का गड़बड़ी हो तो सुधार करवा सकते है।

Next Post

जिन्दा व हरे भरे पेड़ों को सीसीएल दफन करने पर आमादा।

Fri Oct 27 , 2023
प्रबंधन द्वारा ओबी गिराये जाने […]

ताज़ा ख़बरें