शिक्षक का सम्मान शिक्षित समाज की पहचान

गिरिडीह में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक विदाई समारोह

गिरिडीह से चंदन पांडे:- आज गिरिडीह के रानी लक्ष्मीबाई के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कु चौधरी के अवकाश पर नेहरू मध्य विद्यालय में शिक्षकों ने विदाई समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। इस समारोह में शिक्षक समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित होकर कई गीत, संगीत, रंगारंग कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और माहौल को खुशनुमा बनाए। इस कार्यक्रम में आयोजक अनंत कुमार सिन्हा प्रधान शिक्षक नेहरू मध्य विद्यालय, गिरिडीह ने सारे कार्य का जिम्मेदारी लेकर सफलतापूर्वक विदाई समारोह कार्यक्रम को संपन्न किया और समारोह के कार्यक्रम के दौरान सेवानिर्वित शिक्षक को शिक्षकों ने कई उपहार देकर सम्मानित किया और समाप्ति के बाद सभी शिक्षकों ने लजीज भोजन का लुफ्त उठाया।

इस सम्मान से सत्येंद्र चौधरी फुले नहीं समा रहे थे और उनकी खुशी का कोई पारावार नहीं था ऐसे समारोह का आयोजन से शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ता है और प्रेरणा मिलती है जो हमारे साथी थे आज हमारे बीच से निकल रहे हैं उनको पूरे सम्मान से हम विदा दे ताकि वह अपने सहयोगियों को बराबर याद करते रहें उन्होंने जाते वक्त भी हमें पूरा सम्मान दिया पूरी इज्जत दी ।

कार्यक्रम के अवसर पर बासुकीनाथ राय, मैनेजर प्रसाद सिंह, गौरीशंकर सिंह, योगेश्वर महथा, प्रवीण कुमार सिन्हा, हेमंत कुमार, विनोद राम, विनोद चौधरी, कृपा शंकर, तेज नारायण महथा, राजेश कुमार, आशुतोष कुमार ,अरुण कुमार, अनिल कुमार, विजय कुमार सिंह, परमानंद महतो, प्रतिभा शर्मा, भारती शर्मा, पूनम, फ्लोरा हांसदा, पल्लवी प्रबोध, भवानी कुमारी, संजय कुमार एवं प्रखंड गिरिडीह के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Next Post

इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय द्वारा हिन्दी पखवाड़ा का समापन

Tue Oct 3 , 2023
इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय द्वारा […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।