मैथन: पेंशनर, दुकानदार और विस्थापितों द्वारा डीवीसी प्रबंधन के दादागिरी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिनांक 26/09/2023 से जारी है. आज तीसरा दिन है, प्रशासनिक भवन का चारों गेट जाम है, इसमें मासस का भी समर्थन प्राप्त है, आज तीसरे दिन धनबाद के मासस के बरिय नेता जगदीश रवानी समर्थन में धरना स्थल पहुंचे.
डीवीसी प्रबंधन के दादागिरी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी
