गोपीकांदर प्रखंड के दुर्गापुर फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा में अपनी ही सरकार पर जमकर बरसें लोबिन हेम्ब्रम
बोले; जल जंगल जमीन के नाम पर राजनीतिक करने वाले तथा अबुआ राज अबुआ सरकार कहने वाली यह दिकुओं की सरकार है
कहा -जनता-जनार्दन जो चाहेगी वो ही करेगा लोबिन हेंब्रम; मैं पार्टी के लिए नहीं माटी के लिए काम करता हूं
हेमंत सोरेन को याद दिलाया 2019 चुनाव के दौरान जनता से किए वादे, कहा -वादे पूरे नहीं करने पर 2024 में जनता तोड़ देगी घमंड
गोपीकांदर (दुमका) संवाददाता: गोपीकांदर प्रखंड के दुर्गापुर फुटबॉल मैदान में बुधवार को झारखंड बचाव मोर्चा के बैनर तले बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने एक जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा को सम्बोधित करने से पूर्व लोबिन हेम्ब्रम कारूडीह मोड़ पहुँचे जहां कार्यकर्ताओं ने फूल की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात लोबिन हेम्ब्रम गुम्मामोड़ पहुँचे जहां सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यकर्ताओं ने गुम्मामोड़ से लोबिन हेम्ब्रम को पालकी में बैठकर दुर्गापुर जनसभा स्थल तक लाया। जनसभा स्थल में लोबिन हेम्ब्रम को 10 किलोग्राम फूल से बनी माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपनी ही सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने हेमंत सोरेन को 2019 के चुनाव में जनता से किये गए वादों की याद दिलायी। लोबिन हेम्ब्रम ने पी-पैसा एक्ट राज्य सरकार को लागू करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि झारखंड में पी-पैसा लागू हो जाता है तो अबुवा आतु में अबुवा राज होगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने रोजगर,नोकरी,स्थानीयता जैसे कई वादे किये लेकिन पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी विरोधी नहीं हूं,मैं सरकार विरोधी नहीं हूं, मैं हेमंत सोरेन द्वारा किये गए वादे को याद दिला रहा हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मजबूरी में गैर राजनीतिक संगठन बनाया जिसका नाम झारखंड बचाओ मोर्चा रखा। यदि झामुमो अपने चुनावी वादों को पूरा कर लेता तो मुझे संगठन बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।
उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी को छोड़कर कॉंग्रेस,आरजेडी या झामुमो किसी भी पार्टी के विधायक जीते,राज्य का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होगा,दूसरा नेता मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है। उन्होंने हेमंत सोरेन को अपने चुनावी वादे पूरा करने की हिदायत दी|कहा वादे पूरे नहीं करने पर 2024 में उनका घमंड टूट जाएगा। उन्होंने स्थानीय सांसद और विधायक से भी सवाल पूछ डाले।उन्होंने स्थानीय विधायक और सांसद को 2024 में आईना दिखाने की बात जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि कम्पनी में 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानियों को मिलेगी, लेकिन नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सरकार से उन सभी कम्पनी में कार्यरत स्थानीयों की सूची मांगी जो कार्य कर रहे लेकिन सरकार नहीं दे पाई।
उन्होंने कहा कि सरकार फेल है, खाली वृद्धा और विधवा पेंशन देने से नहीं होगा यहां के मूल कवच है स्थानीय नीति और नियोजन नीति|कहा कि सरकार खतियानी नीति लाए,तब मैं मानूंगा कि जो चुनाव से पहले वादा किया है वह पूरा किया| आज मजबूर मुझे झारखंड बजाओं मोर्चा बनाना पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि जिसके हाथ में खातियान है वो ही है स्थानीय निवासी होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में खड़े हो रहे है तो उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो ज़रूर खड़े होगे|जनता-जनार्दन जो चाहेगी वो ही करेगा लोबिन हेंब्रम। मैं पार्टी के लिए नहीं माटी के लिए काम करता हूं।
बोरियो विधायक प्रतिनिधि किनू हेंब्रम ने कहा कि आज दुर्गापुर की धरती पर जो लोबिन बाबू आपलोगों के बीच आया सिर्फ और सिर्फ आपके अधिकार के लिए आया है आप सभी को अपना अधिकार दिलाने के लिए ही झारखंड बचाओं मोर्चा का गठन किया गया है। यह झारखंड बचाओ मोर्चा झारखंड के हर एक जिले में जाकर झारखंडियों के हक के लिए लड़ेगा और आप लोगों को अपना हक दिलाकर रहेगा। उन्होंने कहा कि आज 13 सितंबर है आज अधिकार दिवस है यह झारखंड सरकार को पता ही नहीं कि आज अधिकार दिवस है|जल जंगल जमीन के नाम पर राजनीतिक करने वाले तथा अबुआ राज अबुआ सरकार कहने वाले यह दिकूओं की सरकार है।
इस सरकार को आईना दिखाने के लिए झारखंड बचाओ मोर्चा का गठन किया गया है। मौके पर झारखंड बचाओ मोर्चा जिन्दाबाद,जल जंगल जमीन हमारा है,हमारे नेता कैसा हो लोबिन हेंब्रम जैसा हो कि नारे लगाए हैं। मौके पर सभी वक्ताओं ने एक-एक कर हेमंत सरकार के वादा पूरा नहीं करने वाली नाकामी को जनता को गिनाया। मौके पर छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम,पाकुड़ छात्र नेता मार्क बास्की,एमीआएल हांसदा (बाले दा) मनोज मरांडी, दिनेश्वर देहरी, देवेन्द्र देहरी,सामाजिक विकास समिति के सदस्यों में अध्यक्ष मदन राय,सचिव मनोज मुर्मू,लायुस मरांडी, विकास बेसरा, प्रवीण राय, दीपक कुमार सहित हजारों की भीड़ मौजूद थें।