33. डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन 2023 का मामला
– जिले में 08 आदर्श एवं 02 सखी मतदान केंद्र चिन्हित
– आदर्श मतदान केंद्रों पर होगी विशेष व्यवस्था, सखी मतदान केंद्र पर सभी मतदान कर्मी होंगी महिलाएं
मतदान के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए जिले में 08 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है। यहां मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं देने के साथ उनके स्वागत का भी इंतजाम होगा।
नावाडीह प्रखंड में पांच एवं चंद्रपुरा प्रखंड में तीन मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
आधी आबादी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डुमरी विधानसभा (पार्ट) क्षेत्र में 02 सखी मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है। जिसमें एक मतदान केंद्र नावाडीह एवं एक मतदान केंद्र चंद्रपुरा प्रखंड में शामिल है।
– 33. डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के नावाडीह प्रखंड में 129 एवं चंद्रपुरा प्रखंड में कुल 45 मतदान केंद्र हैं।
– आदर्श मतदान केंद्रों की सूची :
-नावाडीह-
– 256 – उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही कमरा संख्या 01
– 257 – उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही कमरा संख्या 02
– 269 – मध्य विद्यालय नावाडीह पूर्वी भाग
– 270 – मध्य विद्यालय नावाडीह पश्चिमी भाग
– 271 – मध्य विद्यालय नावाडीह उत्तरी भाग
-चंद्रपुरा-
– 341 – उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरंगा कमरा संख्या 01
– 365 – उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलो (पूर्व भाग)
– 368 – मध्य विद्यालय तेलो (उत्तर भाग)
सखी मतदान केंद्रों की सूची
– 272 – प्राथमिक विद्यालय कन्या नावाडीह
– 335 – तारानारी उच्च विद्यालय, उत्तर भाग