एक सप्ताह के अंदर जलमीनार नहीं बना तो दुमका सिउड़ी मुख्य पथ ग्रामीण करेंगे जाम

पारसिमला पंचायत के सालतला गांव में विगत एक वर्ष से जलमीनार खराब,विभाग व गांव की सरकार बेखबर

ग्रामीण गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित बांसमता के चापाकल से पानी लाकर बुझा रहे हैं अपनी व परिवार की प्यास

ग्रामीणों का अल्टिमेटम!एक सप्ताह के अंदर जलमीनार नहीं बनाया गया तो करेंगे दुमका सिउड़ी मुख्य पथ को जाम

रानीश्वर(दुमका) गौतम चटर्जी की रिपोर्ट : सदर प्रखंड दुमका के पारसिमला पंचायत अन्तर्गत सालतला गांव में विगत एक वर्ष से जलमीनार खराब हैं ।जिसको लेकर यहां पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। ज्ञात हो कि इस गांव में 50 परिवार निवास करते है। ग्रामीण मानिक हेम्ब्रम,छीता टुडू, सूकी हांसदा,सूरजमति टुडू,सूमिता मरांडी, सुनीता टुडू,मालोती हांसदा, एस्टेनशिला सोरेन,निशा हेमबरम, निर्मला मरांडी,शांति सोरेन,प्रमिला किस्कू,अनारु सोरेन,पाकू मरांडी आदि ने बताया है कि एक साल से सालतला का जलमीनार खराब है । लोगों के पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है|सप्लाई पानी कभी कभी मिलता है,जिसके कारण ग्रामीण गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित बांसमता के चापाकल से पानी लाकर अपनी प्यास बूझाते है| जलमीनार खराब होने की सूचना पेयजल स्वच्छता विभाग एवं मुखिया को दी गई है, लेकिन सभी बेखबर बने हुए हैं|ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर जलमीनार को नहीं बनाया गया तो दुमका सिउड़ी मुख्य पथ को जाम करने को बाध्य होंगे।

Next Post

भीम आर्मी दुमका ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर की न्याय की मांग

Wed Nov 1 , 2023
हमारी मांगों पर संज्ञान नहीं […]

ताज़ा ख़बरें