रांची: आई.आई.एफ.टी राँची सेंटर से राजेश्वरी, रेखा, ज्योति और कोमल ने इंटरनेशनल फैशन वीक, GICW (Global India Couture Week) के सीजन ४ में हिस्सा लिया। सभी परिधान सीनियर फैकल्टी अनामिका सिंह और श्वेता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में छात्रों ने तैयार की। छात्रों ने बताया की उनके प्रदर्शित किये गए वस्त्रो को वहां आये डिज़ाइनरो और मॉडल्स ने काफी सराहा, यहाँ तक की शो की शो स्टॉपर भी रही, मिसेज इंडिया 2019, शालिनी भाटिया नें रेखा देवगम के परिधान को ही पसंद किया और उसी को पहन कर रैंप पर भी आयी।
आई.आई.एफ.टी राँची के निदेशक अभिषेक विस्वास ने बताया कि इस तरह के इंटरनेशनल लेवल के शो में समय समय पर हम अपने छात्रों को भेजते है। इससे ना सिर्फ छात्रों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उन्हें फैशन इंडस्ट्री के बारे में और अधिक एक्सपोज़र मिलता है जो आगे चलके यह उनके भविष्य में काम आता है।
फैशन वीक से लौट कर आई प्रतिभागियों ने बताया कि दिल्ली के निकट गुरुग्राम के ब्रिस्टल होटल में इंटरनेशनल फैशन वीक, GICW (Global India Couture Week) के सीजन ४ का आयोजन हुआ। इसमें सिर्फ देश ही नहीं विदेश से भी कई नामी गिरामी डिज़ाइनरो ने अपनी डिज़ाइन फैशन शो में प्रदर्शित किया। वहीँ बॉलीवुड के सेलिब्रिटी और फेमस मॉडल्स ने इसमें शो स्टॉपर के तौर पर शिरकत की। आई.आई.एफ.टी, राँची के छात्रों ने वेल्वेट और शिफॉन कपड़े के उपयोग से पारम्पारिक परिधान साड़ी में एथिनिक थीम को दर्शाया, इस थीम में प्रयोग किये गए हैंड पेंटिंग और इम्ब्राडरी की प्रेरणा मुगल काल से ली गई थी।