एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर बेरोकटोक जारी जमीन का अवैध हस्तांतरण

रानीश्वर प्रखंड में एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर बेरोकटोक जारी जमीन का अवैध हस्तांतरण

आमजोड़ा मौजा की खेतिहर जमीन का अवैध हस्तांतरण कर बड़ी लागत से किया जा रहा है विशाल भवन का निर्माण

कोलकाता के एक उद्योगपति ने यहां भू-माफिया के संरक्षण में खेतिहर जमीन,चौकीदारी जमीन यहां तक कि देबत्तर जमीन का करा लिया है अवैध हस्तांतरण

रानीश्वर (दुमका) से गौतम चटर्जी की रिपोर्ट: रानीश्वर प्रखंड में एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन का अवैध हस्तांतरण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, मामले में जमीन के कस्टोडियन भी चुप है|बताते चलें कि आमजोड़ा-सिउड़ी मुख्य पथ के किनारे आमजोड़ा मौजा की खेतिहर जमीन का अवैध हस्तांतरण कर यहां बड़ी लागत से विशाल भवन का निर्माण कार्य जारी हैं।

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक उद्योगपति ने यहां भू-माफिया के संरक्षण में खेतिहर जमीन, चौकीदारी जमीन यहां तक कि देबत्तर जमीन का अबैध हस्तांतरण करा लिया हैं|आशीष विश्वास नामक ब्यक्ति ने यहां संथाल परगना काश्तकारी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए चौकीदार बीरेंद्र दोलुई एवं भारत बागति की चौकीदारी जमीन पर कब्जा कर लिया हैं। चौकीदार भारत ने बताया कि चौकीदारी जमीन का हस्तांतरण नहीं होता हैं।किस आधार पर उसकी जमीन पर श्री विश्वास ने कब्जा कर लिया उसे इसकी जानकारी नही हैं|

यहां भारत के कब्जा में 15 बीघा एवं चौकीदार बीरेंद्र दोलुई के कब्जा में 19 बीघा जमीन हैं|स्थानीय भू-माफिया ने यहां चौकीदारी जमीन पर अवैध कब्जा कर जमीन पर चहारदीवारी निर्माण करा लिया हैं|अंचल कार्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर स्थित आमजोड़ा में जमीन का स्वरूप बदल कर किए गए अवैध कब्जा को लेकर भू-राजस्व कर्मचारी बेखबर बने हुए हैं ।

Next Post

अतिवृष्टि से मिट्टी का आशियाना धाराशाई, पीएम आवास देने की गुहार

Thu Oct 5 , 2023
लगातार हो रही आफत की […]

ताज़ा ख़बरें