खनन विभाग की कारवाई, बालू खनिज अवैध खनन कर्ताओं पर कसी नकेल

Illegal Sand mining Hazaribag

हजारीबाग : झारखंड से पप्पु कुमार की रिपोर्ट : खनन विभाग की कारवाई, टीम बनाकर बालू खनिज अवैध खनन कर्ताओं पर कसी नकेल, तीन वाहनों को जब्त करते हुए चालक को किया गया गिरफ्तार. जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में खान निरीक्षक,एसीएफ हजारीबाग तथा बड़कागांव एवं सदर प्रक्षेत्र के वनकर्मी के द्वारा गत रात्रि संयुक्त जाँच अभियान चलाया गया।

जाँच के क्रम में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुकुंदगंज चौक के पास बड़कागांव की तरफ से आ रही तीन हाईवा संख्या JH02AR9629, JH02AP2423 एवं JH02AX1633 को अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करने के बाबत जब्त करते हुए दो वाहन चालक दुलारचन्द्र कुमार मेहता एवं रोहित कुमार को गिरफ्तार कर अवैध कार्य में लिप्त बालू कारोबारी यदु प्रसाद दाँगी एवं अनिल कुमार पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया।

मौके पर जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध खनिज परिवहन की जाँच लगातार जारी रहेगी और इसमें संलिप्त अवैधकर्त्ताओं के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Next Post

जमीन की प्रकृति बदलकर किया जा रहा है जमीन का अवैध हस्तांतरण

Mon Sep 25 , 2023
बांसकुली मौजा में एसपीटी एक्ट […]

ताज़ा ख़बरें