मास्टर डिग्री में नामांकन सीट बढ़ाएं नहीं तो होगा आंदोलन

गिरिडीह : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह के द्वारा श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय प्राचार्या मधु श्री सान्याल को कुलपति के नाम मास्टर डिग्री में नामांकन सीट बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान अभाविप के नगर मंत्री उज्जवल तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र हित के लिए हमेशा खड़ी रहती है ।

आर के महिला महाविद्यालय जिले भर के एक मात्र महिला महाविद्यालय है । जहां जिले भर से आकर छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती है । पिछले वर्ष एबीवीपी के आंदोलन के बाद जूलॉजी और राजनितिक विज्ञान से मास्टर डिग्री की पढाई प्रारंभ कर करवाया गया । लेकिन की दुर्भाग्य है की मात्र बतीस शीट है। अभाविप गिरिडीह छात्र हित को ध्यान में रखते हुए मास्टर डिग्री में नामांकन शीट बढ़ाने की मांग करती है ।

अन्यथा विद्यार्थी परिषद् और महाविद्यालय की छात्राएं के द्वारा महाविद्यालय गेट बंद कर आंदोलन करने की बाध्य होगी । मौके पर नीरज चौधरी, फरहीन नाज, नाजिया प्रवीण, नेहा प्रवीण, पूजा, सबाना, शाहीन, शिरीन, शोमिला, गजाला सहित कई छात्राएं मौजूद थी।

Next Post

22 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया

Tue Nov 7 , 2023
गिरिडीह : खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ़ […]

ताज़ा ख़बरें