बाल विवाह, बाल मजदूरी, घरेलू विवाद व बाल हिंसा की दी जानकारी

तेनुघाट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के अध्यक्ष अंजना अस्थाना एव अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम के निर्देशानुसार बेरमो प्रखंड के अरमो पंचायत में शिव मंदिर एवं अरमो यादव टोला अरमो गड़के खम्भरा बस्ती सशबेडा में एवं जगह जगह पर लोगों को विस्तार पूर्वक बाल विवाह, बाल मजदूरी, घरेलू विवाद एवं बाल हिंसा से सम्बंधित कानूनी जानकारी दी गई । साथ में पैंपलेट भी बांटा गया और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । इस मौके पर पी एल भी कनकलता सिन्हा द्वारा बेरमो प्रखंड के द्वारा लोगो को जागरूक किया गया।

Next Post

बच्चों के हौसले को बुलंद, उड़ान भरने को तैयार

Sun Oct 29 , 2023
तेनुघाट : सुबह जवाहर नवोदय […]

ताज़ा ख़बरें