सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण दिए कई उचित दिशा निर्देश
गिरीडीह : आगामी आने वाले पर्व लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने नगर निगम और उनसे सटे हुए क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के छठ घाटों में युद्ध स्तर से साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है । नगर निगम के द्वारा अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाए गए हैं ।
निरीक्षण के दौरान घाटों में जो कमियां बची हुई है उसे जल्द ही दूर किया जाएगा । साथ ही जिन जिन घाटों में लाइटिंग की समस्या उत्पन्न है वहां तत्काल नगर निगम को निर्देश देकर वहां की व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जा रहा है । 90 फ़ीसदी घाटों की साफ सफाई हो चुकी है । जो कार्य बाकी है उसे पूजा आने से पहले करवा दी जाएगी ।
इस निरीक्षण कर्म में सदर एसडीओ विशाल दीप खलको, एसडीपीओ अनिल सिंह, इंस्पेक्टर भिखारी राम, नगर थाना प्रभारी आर एन चौधरी, मुफसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एएसआई प्रमोद कुमार, नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, शंभू सिंह, लखन शर्मा, वहीं बिजली विभाग कनिए अभियंता मिर्नाल गौतम, सहायक अभियंता, जेई अमित कुमार, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, रॉकी सिंह, वार्ड पार्षद अशोक राम, सुशील शर्मा, प्रदोष कुमार, प्रमिला मेहरा, विकास सिन्हा सहित कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।