SNS 24 News: Giridih
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सर जेसी बोस सीम स्कूल आफ एक्सीलेंस गर्ल्स में आज इंटर हाउस क्विज कंपटीशन का भव्य आयोजन किया गया। इस क्विज कंपटीशन का आरंभ करते हुए प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा ने कहा शिक्षा हमें इंसान बनाती है। अशिक्षित व्यक्ति जीवन में सफलता से वंचित होता है। लोग कहते हैं गॉड मेकस मैन..….. एजुकेशन मैक्स जेंटलमैन ।
इसी को लेकर आज विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के 6 हाउस के दो दो प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें सावित्रीबाई फुले से दो प्रतिभागी, भीखाजी कामां हाउस से दो, कल्पना चावला हाउस से दो सरोजिनी नायडू हाउस से दो, मदर टेरेसा हाउस से दो, और रानी चेन्नम्मा हाउस से दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चार चक्र के बाद प्रतिभागियों में बड़े दमदार तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस प्रकार के आयोजन से इन विद्यार्थियों को अपने पर भरोसा कायम होता है और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।
आज के इस क्विज कार्यक्रम के समन्वयक विद्यालय की वरीय शिक्षिका पपिया सरकार थी जबकि क्विज मास्टर के रूप में शिक्षक राकेश कुमार सिंह में भूमिका निभाई। शिक्षिका कुसुम कुमारी और शिक्षक बम शंकर मंडल ने स्कोर के रूप में अपनी भूमिका निभाई ।अंतिम जब दो हाउस के टाय के बाद सावित्रीबाई फुले और मदर टेरेसा में परिणाम तय होने के उपरांत फिर से प्रश्न पूछे गए।
अंतिम रूप से कल्पना चावला हाउस तीसरे नंबर पर सावित्रीबाई फुले हाउस ने दूसरा स्थान पर कब्जा किया और 110 अंकों के साथ मदर टेरेसा हाउस आज की विजेता रही।
कार्यक्रम में प्रश्नों को बनाने में शिक्षक मिथिलेश कुमार वर्मा खुर्शीद अंसारी और नाजिया साहब ने अपनी भूमिका निभाई। मौके पर विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे ।