मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी की हो जांच

रामगढ़ प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित सिलठा बी पंचायत में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत

पंचायत के उप मुखिया ने उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त से की पंचायत में चल रही योजनाओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

रामगढ़(दुमका) : प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित सिलठा बी पंचायत में मनरेगा योजना में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है।ताज़ा मामला पंचायत के छोटा सिमलपहाडी गांव का है।यहां बिरसा सिंचाई कूप बनाए बगैर लाखों रुपए की निकासी कर लेने की शिकायत उप मुखिया सुखलाल सोरेन ने जिले के उपायुक्त तथा उपविकास आयुक्त से की है।उप मुखिया द्वारा दिए गए आवेदन में छोटा सिमलपहाडी गांव के जगन सोरेन तथा बुधराय सोरेन के सिंचाई कूप में मात्र 17 से 18 फीट खुदाई करने के बाद दोनों ही कूपों में साढ़े चार लाख करके राशि की निकासी करने का जिक्र किया है।

उप मुखिया सुखलाल सोरेन की मानें तो दोनों ही योजनाओं में कनीय अभियंता तथा मुखिया की मिली भगत से लाखों की निकासी कर ली गई है। जबकि दोनों कूप की अभी तक खुदाई ही पूरी नहीं हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

Next Post

डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस प्लस टू हाई स्कूल पचम्बा के प्रार्थना सभा में शामिल हुई जिला शिक्षा पदाधिकारी

Wed Nov 8 , 2023
डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस […]

ताज़ा ख़बरें